गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- खोराबार के रामनगर बाईपास रोड पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोरखपुर की ओर आ रही एक यात्री बस ने आगे चल रहे ट्रक में तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दुर्घटना में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खोराबार क्षेत्र से 108 एंबुलेंस सेवा की दो एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं। एंबुलेंस संख्या UP32 BG 8810 और UP32 FG 1051 में तैनात ईएमटी श्रीलाल और ईएमटी प्रेमचंद्र ने घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति को स्थिर करने के लिए आवश्यक मेडिकल सहायता दी गई...