बदायूं, अगस्त 18 -- कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव दिधौनी के पास तेज रफ्तार जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक मामूली रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जुगाड़ वाहन को सीधा किया। गांव नागपुर निवासी रविंद्र सिंह ने अपने जुगाड़ वाहन में मक्का की फसल को लेकर स्थानीय गल्ला मंडी के लिए आ रहा था। जैसे ही उसका जुगाड़ वाहन हाइवे पर स्थित गांव दिधौनी के पास पंहुचा, तभी गांव की तरफ से साइकिल सवार अचानक सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक रविंद्र सिंह घायल हो गया। साथ ही सड़क पर उसकी मक्का फैल गई। मौके पर जमा लोगों ने उसका जुगाड़ वाहन को उठाकर सीधा किया। इसके बाद वह मंडी को चला गया। जुगाड़ वाहन में दो अन्य सवारी भी बैठी थी। जो हादसे में बाल-बाल बच गई।

हिंदी ...