मुजफ्फर नगर, फरवरी 1 -- गन्ना मूल्य बढ़ोतरी ओर बकाया भुगतान की मांग को लेकर दस वर्ष पूर्व हाईवे जाम करने के मामले में आरोपी 15 किसान नेताओं ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर सभी को न्यायिक हिरासत में लिया गया। जिसके बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि गन्ना मूल्य बढ़ोतरी और बकाया भुगतान किये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर दस साल पहले मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर आंदोलन करते हुए जाम लगाया गया था। उन्होंने बताया कि थाना मंसूरपुर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने पांच दिसंबर 2013 को 55 किसानों के रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि भारतीय किसान यूनियन नेता चन्द्रपाल फौजी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मंसूरपुर बस स्टैंड के सामने एनएच...