बाराबंकी, जनवरी 29 -- बाराबंकी। महाकुम्भ से लौटे श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के टूट पड़े। अयोध्या शहर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर शासन ने बाराबंकी प्रशासन को भी अलर्ट किया। नतीजा पहले रामसनेहीघाट में सोमवार की शाम से बैरिकेडिंग कर रूट डायवर्जन किया गया। इसके बाद देर रात सफदरगंज और फिर मंगलवार की सुबह हालात न सुधरने पर शहर कोतवाली क्षेत्र से ही बड़े के साथ छोटे वाहनों पर भी आगे जाने पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लगा दी गई। ऐसे में जानकारी के अभाव में आ रहे सैकड़ों वाहन सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अय ोध्या में श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ा तो सख्ती शुरू हुई : महाकुंभ में स्नान-पूजन करके लौटने वाले श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सोमवार से ही बाराबंकी प्रशासन को अलर्ट क...