गंगापार, सितम्बर 8 -- प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर जारी बाजार से गोहानी तक का नेशनल हाईवे मौत का गलियारा बन चुका है। रात होते ही सड़क पर बैठे छुट्टा मवेशी राहगीरों की जान के लिए खतरा बन जाते हैं। हालात इतने भयावह हैं कि लगभग हर रोज़ कोई न कोई हादसा हो रहा है। हाल ही में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कुछ माह पहले ट्रक और मवेशी की भिड़ंत ने बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रात बाइक और कार सवार लोग अपनी जान हथेली पर रखकर इस हाईवे से गुजरते हैं। अचानक सामने आ जाने वाले मवेशी गंभीर टक्करों को जन्म देते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की घोर लापरवाही और सुस्ती ने समस्या को विकराल बना दिया है। गौशाला सिर्फ कागजों पर है, वहां न चारा-पानी है और न प्रबंधन। मजबूर होकर मवेशी सड़कों पर डटे रहते हैं और राहगीरों की...