शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। छुट्टा पशुओं को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगाें की मुश्किल कम होने का नाम नही ले रही है, जिससे किसान से लेकर शहर तक के लाेग परेशान रहते हैं। सुबह से शाम व रात से सुबह तक फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में रखवाली करते रहते हैं, उसके बाद भी फसलें नष्ट हो जाती हैं। वहीं लावारिश पशुओं के चलते नेशनल हाईवे हो या सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे कई बार तो लोगों की जान भी चली गयी। एक साल की बात करें तो लावारिश पशुओं से लखनऊ - दिल्ली हाइवे पर बरेली मोड़, तिलहर, कटरा तथा रोजा के पास हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी चली गयी। कई बार तो रात में हादसे हुए जिसमें हाइवे पर वाहन पलट गए। कुछ महीने पहले लावारिश पशुओं के झु़ड ट्रेन से टकराकर कई की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ज...