शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- पीलीभीत-इटावा स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण होने के बाद वाहनों की बढ़ी स्पीड की वजह से हादसों का ग्राफ बढ़ा है। वाहनों की स्पीड व लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरुरत है। ताकि हादसों से बचा जा सके। सोमवार की सुबह हुए हादसे से लोगों का दिल दहल गया। हादसे में कानपुर के रहने वाले मनीष की मौत हो गई। कार में सवार सात लोग जख्मी हो गए। सभी बरेली के नवाबगंज में शादी समारोह में शामिल होकर कानपुर के लिए जा रहे थे। === पिछले साल यह हुए हादसे = 8 जुलाई: कटरा के छकड़ापुर गांव निवासी करण सिंह यादव एवं उनका भांजा अनूप सिंह रजपुरी गांव में ढाबे पर खाना खाने आए थे। वापसी में दोनों की हादसे में मौत हो गई। = 18 अगस्त: रामनगर कॉलोनी कटरा के पवन जलालाबाद अपन...