सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर राकेश कैमिकल पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। इससे प्रतीत हो रहा है कि युवक हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया गया है। थाना जनकपुरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की पहचान वेस्ट बंगाल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आत्महत्या मान रही है। शुक्रवार दोपहर थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून हाईवे पर राकेश केमिकल चौकी से 100 मीटर की दूरी पर करीब 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर परविंदर पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शुरुआत में युवक की...