मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- हाईवे पर टेंपो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के खिलाफ सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के चलते टेपों च ई-रिक्शा चालक बैठी सवारियों की बीच रास्ते उतारकर भाग गए। जिससे सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काशीपुर - मुरादाबाद हाईवे सहित मुख्य मार्गों पर पाबंदी के बावजूद धड़ल्ले से ई-रिक्शा व टेपों दौड़ते है, जिससे आए दिन जाम और हादसे होते हैं। हाईवे पर पर्याप्त साधन न होने पर सवारियां समय बचाने के फेर में इन वाहनों में बैठ जाते है। लेकिन प्रतिबंधित वाहनों के हाईवे पर दौड़ने से आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही नजारा देखा गया, काशीपुर से तहसील मुख्यालय आ रहे सवारियों से भरे टेंपो और ई-रिक्शा चालकों ने बॉर्डर पर हो रही चेकिंग से घबराकर सवारियों को रास्ते में ही उतार दिया, जिससे सवारि...