उरई, नवम्बर 27 -- आटा। संवाददाता यातायात माह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन परियोजना प्रबंधक उत्तम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश वर्मा ने चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के आटा टोल प्लाजा के परिसर में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ हरिचरण कठेरिया की टीम ने 67 चालकों के आंखों की जांच कर जरुरी परामर्श दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ राजेश वर्मा तथा कालपी के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हरी चरण द्वारा किया गया।शिविर में राष्ट्रीय राजमार्ग की पेट्रोलिंग टीम के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के ...