अमरोहा, दिसम्बर 6 -- हाईवे पर वाहन चालकों की मनमानी पार्किंग से दुर्घटनाओं का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। कोहरे के मौसम में लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। सड़क किनारे या बीच हाईवे पर ट्रक, बस, पिकअप और अन्य भारी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिन्हें तेज रफ्तार में आ रहे वाहन चालक समय रहते नहीं देख पाते और टकरा जाते हैं। इस तरह की घटनाएं हाईवे पर आम हो गई हैं। जिले में पाकबड़ा से बृजघाट तक एनएच-09 पर हादसे का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व ही रजबपुर में श्रीवेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत ने अब इस ओर मजबूत कदम उठाने के लिए जिम्मेदारों को झकझोरा है। मनमाने तरीके से हाईवे और सर्विस रोड पर वाहन पार्किंग करना हादसों का सबब बन रहा है। हाईवे और सर्विस रोड पर जगह-जगह खड़े ट्रक और बसें और अन्य वाहन रात में खत...