फ्लोरिडा, दिसम्बर 10 -- अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में सोमवार शाम को एक ऐसी घटना घटी, जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगी। इंटरस्टेट 95 (I-95) हाईवे पर सामान्य ट्रैफिक में एक कार चली जा रही थी, तभी पीछे से एक छोटा हवाई जहाज अचानक उतर आया और कार से टकरा गया। यह वीडियो पीछे चल रही कार के डैश कैम में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चमत्कारिक रूप से, इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। घटना सोमवार शाम करीब 5:45 बजे ब्रेवर्ड काउंटी के कोकोआ इलाके में हुई। फ्लोरिडा हाईवे पैट्रोल (FHP) के अनुसार, एक बीचक्राफ्ट 55 मॉडल का छोटा विमान इंस्ट्रक्शनल फ्लाइट पर मेरिट आइलैंड से उड़ा था। उड़ान के दौरान विमान के दोनों इंजनों में खराबी आ गई, जिससे पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने ह...