नई दिल्ली, मार्च 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली से बाहर हाईवे पर चलने वाली टैक्सियों में स्पीड गवर्नर की बाध्यता खत्म किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली के परिवहन मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन का कहना है कि जब हाईवे पर कारों की गति 120 किमी प्रतिघंटा तय है तो टैक्सियों की गति 80 किमी प्रतिघंटा की बाध्यता क्यों है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना है कि दिल्ली के टैक्सी व बस मालिक परिवहन विभाग की गलत नीतियों से परेशान हैं। उनका कहना है कि ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की टैक्सी व बसों में भी स्पीड लिमिट उपकरण लगा कर उनकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा प्रतिबंधित कर रखी है। इसकी वजह से ड्राइवर...