चंदौली, अगस्त 12 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने नगर स्थित इलिया मोड के पास हाईवे पर घेरेबंदी कर मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा। वहीं दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो चापड़ भी मिला। पुलिस ने दोनों तस्करों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपराध एवं अपराधियों के अलावा पशु तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इस बीच मूखबिर की सूचना मिली कि मवेशियों से भरा एक कंटेनर आ रहा है। इस आधार पर पुलिस टीम ने नगर स्थित इलिया मोड़ के पास हाईवे पर घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी उक्त कंटेनर आते दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रोककर चेक किया तो उसमें 20 पडवा, 41 भैंस जीव...