कौशाम्बी, मार्च 9 -- कोखराज थाना क्षेत्र के अन्दावां गांव के पास हाइवे किनारे शनिवार सुबह एक हिरण घूमते हुए दिखा। हिरण को हाइवे किनारे घूमते देख वहां पर चाय की दुकान चलाने वाले धनंजय उपाध्याय व सैय्यद अली ने पकड़ लिया। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को हिरण की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर डायल 112 ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दिया। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी सोहनलाल, रवि व नदीम हिरण को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग ऑफिस अझुआ के लिए रवाना हो गए। मामले में रेंजर सिराथू निखलेस कुमार चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हिरण मिलने की सूचना पर कर्मचारियों को भेजकर हिरण को मंगाया गया है। इसके संरक्षण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...