अमरोहा, दिसम्बर 22 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। घने कोहरे में रविवार की सुबह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। जिससे कार में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। तीनों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। दिल्ली के इंदिरापुरम के सेक्टर सी निवासी रमेश श्रीवास्तव, हर्षित व केएल शर्मा कार से रविवार की सुबह उत्तराखंड के कांशीपुर किसी काम से जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर शहवाजपुर डोर के निकट घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। जिससे कार में सवार तीनों लोग मामूली रूप से घायल हो गए। आसपास के जमा हुए लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायलों के परिचित भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने हादसे की जानका...