उरई, नवम्बर 16 -- आटा। हाईवे पर आटा टोल प्लाजा के पास रविवार तड़के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस टैंकर में आग लग गई। धुंआ उठता देख ट्रोल कर्मियों ने रोक लिया और अग्निशमन यन्त्रों से आग बुझाई , अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रविवार साढे पांच बजे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर कानपुर जा रहा था, टोल प्लाजा से निकलते समय टोल कर्मी ने टैंकर के नीचे से धुंआ उठता देख चालक को जानकारी दी। चालक ने उसे आगे बढ़ाकर रोका और आग पर काबू पाने का अनुरोध किया हालांकि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने से अफरा-तफरी मची रही। लेकिन टोल नाका में मौजूद कर्मचारियों ने अग्निरोधी उपकरणो की मदद से आग बढ़ने से रोक दिया था जिसके बाद वहां का माहौल सामान्य हुआ था। कम्पनी के मैनेजर के अनुसार टैंकर के पहिये में आग भड़की थी और उसे समय से देखा न गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।...