हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पिलर नंबर 56 के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर रविवार अल सुबह अज्ञात वाहन ने गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जिला शाहजहांपुर थाना सिधौली के गांव बाई कुआं निवासी नाजिम की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिला लखीमपुर खीरी थाना पसगवां मच्छेजा निवासी इमरान जिला शाहजहांपुर थाना सिधौली गांव बबरा निवासी अतीक, लईक, सद्दाम, गांव बाई कुआं निवासी नाजिम और कोरो कुइयां निवासी उल्फत दिल्ली के सीलमपुरी में रहते हैं। वह सब गाड़ी से सवार होकर अतीक की बीमार मां को देख कर दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही वह क्षेत्र के पिलर नंबर 56 के ऊपर एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक वाहन ने गाड़ी में ...