गोपालगंज, अगस्त 19 -- -एसडीपीओ बोले- बरहीमा हाईवे पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा होने हो रहे हादसे - छह थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर दी चेतावनी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं कुचायकोट, एक संवाददाता। सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) राजेश कुमार ने सोमवार को महम्मदपुर व बरहीमा एनएच-27 का निरीक्षण किया। इस दौरान हाईवे पर खड़ी गाड़ियां देखकर उन्होंने पुलिस गश्ती दल को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद अनुमंडल कार्यालय से पत्र जारी कर एसडीपीओ ने महम्मदपुर, सिधवलिया, बैकुंठपुर, बरौली, माधोपुर ओपी और मांझा थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएच-27, स्टेट हाईवे-90 और बरौली-सीवान रोड पर यदि कहीं भी गाड़ियां खड़ी पाई गईं तो संबंधित गश्ती दल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हाईवे पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसडीपीओ ...