बदायूं, दिसम्बर 12 -- सैदपुर, संवाददाता। वनकोटा के पास गंगा एक्सप्रेस वे के पास एमएफ हाईवे पर निर्माणाधीन पुलिया के निकट गन्ना से भरा ओवरलोड ट्राला अचानक पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्राले का पहिया सड़क पर बने गड्ढे में चला गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्राला पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। यह ट्राला गांव टिकला सेंटर से यदु शुगर मिल बिसौली की ओर जा रहा था। ट्राला चालक सोमेंद्र ने बताया कि उसी समय किसी अधिकारी का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसके चलते वह वाहन को सड़क किनारे करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गड्ढे में पहिया फंस जाने से ट्राला पलट गया। संयोग से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ओवरलोड ट्राला पलटने से मार्ग पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन पुलिया और सड़क पर बने गड्ढों को दुर्घ...