संभल, नवम्बर 1 -- मेरठ-बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। शुक्रवार देर शाम थाना जुनावई क्षेत्र में हाईवे के गड्ढे में बाइक उछलने से पीछे बैठी नवविवाहिता सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय राजवती पत्नी विनोद, निवासी ग्राम अकराबाद के रूप में हुई है, जिसकी शादी को महज छह माह ही हुए थे। घटना शुक्रवार देर शाम की है। ढढ़वारा गांव निवासी रिंकू अपने साथी अमरीश और अपनी बहन राजवती के साथ बाइक से फतेहपुर की ओर जा रहा था। जब वे मेरठ-बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनीपुर और जुनावई गांव के बीच पहुंचे, तभी सड़क के बीच बने बड़े गड्ढे में बाइक उछल गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी राजवती अचानक असंतुलित होकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई...