गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर गंदा पानी छोड़ने के आरोप में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 11 रिहायशी सोसाइटियों को नोटिस जारी किया है। इन्हें सात दिन के अंदर जवाब देने आदेश जारी किए हैं। गंदा पानी छोड़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान निर्माता कंपनी को हुआ है। सोहना ढाणी और जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के साथ लगती सोसाइटियों का सीवर शोधन संयंत्र सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। गंदे पानी को गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड रोड की सर्विस रोड पर बने बरसाती नाले में छोड़ा जा रहा है। इससे यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन के समीप गंदा पानी एकत्रित हो गया है। इससे विद्यार्थियों को आवागमन में भारी परेशानियां हो रही हैं। तेज रफ्तार वाहनों के चलने से गं...