बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। नगर के बड़ेल के पास दारापुर के समीप हाईवे पर बाइक खड़ी कर बात कर रहे दो लोगों को कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर बुधवार को दारापुर गांव के पास ईिरक्शा से जा रहे मोहम्मद हाफिज निवासी दाउदपुर गांव के ही बाइक सवार तुफैल के मिलने पर खड़े होकर बात करने लगे। इसी बीच अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनफ-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा गया। उधर ईिरक्शा में टक्कर मारने के बाद कार हाईवे के नीचे उतर गई। हालांकि कार में बैठे लोग साफ-साफ बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...