रायबरेली, मई 10 -- खीरों,संवाददाता। लालगंज-उन्नाव मार्ग पर बीते गुरुवार देर रात करीब दो बजे हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से आया तेज रफ्तार डंपर भिड़ गया। इससे डंपर चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। गुरुवार की रात लालगंज-उन्नाव हाईवे पर थाना क्षेत्र के गौतमनखेड़ा गांव के पास एक ट्रक खराब खड़ा था। इसी बीच पीछे से आए बालू लदा डंपर भिड़ गया। इससे डंपर चालक सुरेश कुमार 33 पुत्र बच्चनलाल निवासी सेहरामऊ और क्लीनर करन कुमार पुत्र राकेश सिगमा रोड जनपद उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी न...