रामपुर, फरवरी 7 -- रामपुर। दिल्ली से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही एक रोडवेज हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। रोडवेज बस से ट्रक से टकराते ही चीख-पुकार मच गई। लेकिन,हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस पर सभी सवारियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया। हरियाणा डिपो की बस एचआर 55 जीवी 8688 गुरुवार की रात सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं। दिल्ली से चलने के बाद बस शुक्रवार की सुबह रामपुर बार्डर पर पहुंची। इस बीच मंसूरपुर बाईपास आवारा पशुओं के झुंड से बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस हाइवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। बस टकराते ही चीख-पुकार मची। आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिसके बाद सभी यात्रियों को बस से उतारा गया और दूसरी बसों से रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...