गंगापार, दिसम्बर 24 -- बुधवार को युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम रायबरेली के एनएचएआई कार्यालय पहुंची। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने टेक्निकल मैनेजर पुनीत गर्ग से मिलकर नवाबगंज से लालगोपालगंज तक फोरलेन सड़क के निर्माण के बगल खुली नाली की जगह ऊपर से बंद नाला बनाने का ज्ञापन/ मांग पत्र सौंपा। संजीव कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंद्रेश कुमार की अनुपस्थिति में मैनेजर (टेक्निकल) पुनीत गर्ग को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि एक दो दिन में साइड विजिट कर समस्या सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देते समय युवा विकास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी समेत अन्य कई कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...