चंदौली, अगस्त 13 -- चंदौली। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस टीम ने मंगलवार को हाईवे पर खड़ी ट्रकों एवं अन्य वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 135 ट्रकों सहित कुल 225 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओं में किया गया। वहीं वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी नहीं बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, अवयस्क को वाहन नहीं चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड नहीं चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। चेकिंग अभियान में नो पार्किंग में खडें 135 ट्रक वा...