मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में चालक का शव मिला। डीसीएम का केबिन अंदर से बंद कर रखा था। पुलिस ने शीशा तोडकर शव को बाहर निकाला। रविवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे किनारे मेदपुर कट के पास एक डीसीएम संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति का शव भी पडा हुआ है। थाना प्रभारी मोहित सहरावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीएम का केबिन का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव सर्दी के कारण अकडा हुआ था, जिसकी पहचान 45 वर्षीय चांदीराम पुत्र लीलूराम निवासी कंसिदू थाना ऊचाना जनपद जिन्द हरियाणा के रुप में हुई, जो पंतजलि हरिद्वार से एमसीजी का माल दिल्ली जा रहा था। देर रात में हाईवे किनारे गाडी खडी सो गया। केबिन में शराब की खाली बोतल भी मिली है। मौत का कारण पोस्टमार...