चंदौली, अगस्त 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना अंतर्गत सिंघीताली के पास शुक्रवार देर रात हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवारों की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार चालक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवक बिहार के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेझिया गांव निवासी अभिषेक पांडेय और पवन पांडेय वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल सिंघीताली के समीप पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे पवन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जफरपुरव...