संभल, अप्रैल 22 -- कोतवाली के गांव पतरौआ से मढ़े की दावत खाकर गांव जा रहे रिश्तेदारों की ओमिनी वैन सोमवार की सुबह हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास सड़क किनारे खड़े केंटर में घुस गई, जिससे कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने दो मासूम को मृत घोषित कर दिया। शेष सात घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसमें एक मासूम के पिता ने मुरादाबाद उपचार को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक साथ तीन मौतों से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने दोनों मासूम के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव टांडा निवासी पप्पू पुत्र रामपाल रविवार को अपने साले के बेटे गुलशन की शादी के मढ़े की दावत में अन्य रिश्तेदारों के साथ गांव पतरौआ आया था। ओमिनी वैन से करीब द...