बुलंदशहर, जून 21 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार तड़के बुलंदशहर-खुर्जा हाईवे पर दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट खड़े कैंटर से सवारियों से भरा कंटेनर टकरा गया। हादसे में कंटेनर में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला-बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए। सभी लोग हरियाणा से एक ईट भट्टे से मजदूरी कर अपने घरों को लौट रहे थे। जिला अस्पताल से 13 घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली देहात पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जिला कानपुर, बांदा, अलीगढ़ आदि क्षेत्रों के कई लोग हरियाणा के जींद क्षेत्र में ईंट भट्इे पर काम करते थे। ईंट भट्ठे बंद हो जाने के कारण शुक्रवार रात करीब 15 लोग कंटेनर में सवार होकर घरों को लौट रहे थे। शनिवार तड़के कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट हाईवे पर खड़े एक कैंटर से कंटेनर टकरा गया। हाद...