गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर सड़क के किनारे खड़ी एक पिकअप वैन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजीव के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के निवासी थे और दिल्ली के नजफगढ़ में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। तकनीकी खराबी बनी जानलेवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की देर रात करीब दो बजे हुआ। संजीव अपनी मोटरसाइकिल से निजी कार्यवश एनएच-48 से होकर गुजर रहे थे। सड़क किनारे एक पिकअप वैन तकनीकी खराबी के कारण खड़ी थी, जिस पर संजीव की बाइक नियंत्रण खोकर तेज गति से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजीव को ...