संतकबीरनगर, दिसम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे से निपटने के इंतजाम नाकाफी हैं। एक्सप्रेस-वे व बस्ती में हुई दुर्घटनाओं के बाद जिले में भी लोग कोहरे में दुर्घटनाओं को लेकर आशंकित हैं। यह आशंका यूं ही नहीं है। बीते दिनों कोहरे के बीच में कुर्थिया के पास लगातार दो दिन हुई दुर्घटनाओं से इस आशंका को और बल मिला है। सड़क के निर्माण के बीच सड़क पर रास्ता चलने में सहयोग करने वाली सफद पट्टियां गायब हो गई हैं। संकेतक बोर्ड भी गायब हैं। अक्सर रोड के बगल ही वाहन खड़े कर चालक चाय पीने चले जाते हैं। ये सब दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जिले में रोड सेफ्टी के लिए जो जरूरी कदम संबंधित सड़क निर्माण एजेंसियों को उठाए जाने चाहिए उनका पूरी तरह से जिले में अभाव है। नेशनल हाइवे पर न तो संकेतक बोर्ड दिख रहे ...