बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- खुर्जा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे 34 पर कोहरे के चलते दो कार आपस में टकरा गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। जनपद हापुड़ निवासी ब्रह्मदत्त अपने मित्र धर्मवीर, जयंत, सचिन और मंगल देव के साथ कार से जनपद अलीगढ़ किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे 34 पर मीरपुर गांव के निकट पहुंचे तभी उनकी कार आगे चल रही दूसरी कार से टकरा गई। टकराने के बाद पांचों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भेजा गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...