अमरोहा, मई 4 -- नेशनल हाईवे पर गलत दिशा में जा रहे कैंटर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गलत दिशा में जा रहे कैंटर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भागने की कोशिश कर रहे कैंटर चालक को कार सवार युवकों ने पकड़ते हुए पीटना शुरू कर दिया। कैंटर चालक रोहित घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराने के बाद घायल कैंटर चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...