मुजफ्फर नगर, मई 25 -- नेशनल हाईवे 58 पर खराब खड़े कैंटर में पीछे से लगी बस की टक्कर से बस में सवार महिला समेत सात लोग घायल हो गएं। घटना के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पर गंभीर हालत के चलते एक युवक को रेफर किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक वाहनों का आवागमन धीमा रहा। ओवर टेक करने के प्रयास में हादसा होना बताया गया है। घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की है। हाईवे पर साक्षी होटल के बाहर सडक किनारे एक खराब कैंटर खडा हुआ था।दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही जयपुर डिपो की बस के चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवर टेक करने का प्रयास किया। चालक ने जैसे ही बस को आगे निकालने का प्रयास किया तो सडक किनारे खडे कैंटर में बस की भिडंत हो गई। टक्कर लगने के ...