हाथरस, जून 23 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता हाईवे पर एटा रोड स्थित मंडी समिति के समीप सूखी मक्का को एकत्रित करने के बाद उसको लेने जा रहे दो बाइक सवार भाइयों को स्विफ्ट डिजायर कार ने रौंद दिया। जिसके चलते घायलों को उपचार के लिए एम्बूलैंस से सीएचसी लेकर आए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर उन्हें रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। जानकारी के अनुसार विपिन कुमार विमलेश कुमार पुत्रगढ़ राजकुमार निवासी गांव फरीदाबाद। मंडी समिति में सूख रही मक्का को रात्रि में एकत्रित करने के बाद बाइक पर लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही शिफ्ट डिजायर कार ने दोनों भाइयों को रौंद दिया। वहीं कार की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों की चीख-पुकार ...