मेरठ, अक्टूबर 10 -- मेरठ करनाल हाईवे पर गुरुवार को कार और डीसीएम में भिंड़त हो गई, जिसके बाद दोनों गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गई। हादसे के बाद घंटों तक हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। गुरुवार देर शाम मेरठ करनाल हाईवे पर गांव जेवरी के सामने बने कट पर सरधना की ओर से तेज गति से आ रही कार और कट पार कर रही शराब की पेटियों से भरी डीसीएम में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। ‌भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। डीसीएम गाड़ी के अंदर रखी शराब की पेटियों में भी आग लग गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के चालक फरार हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों गाड़ियां राख हो चुकी थी। काफी घंटों तक मेरठ करनाल हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस को जाम खुल...