मेरठ, नवम्बर 26 -- दौराला। हाईवे पर नगली गेट के पास कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल का दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। खतौली निवासी प्रवेज स्कूटी से मेरठ जा रहा था। नगली गेट के पास हाईवे पार कर रहे एक कार सवार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया और चालक कार लेकर फलावदा मार्ग की ओर भाग गया। राहगीरों ने सीएचसी में उसका उपचार दिलाया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजन युवक को अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...