अमरोहा, मई 22 -- हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को रौंद दिया। दोनों बस से उतरकर सड़क पार कर रही थीं। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर घायल हो गई। हादसा अंजाम देकर भागी हिमाचल प्रदेश के नंबर की कार के चालक को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस ने घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर में किसान मुन्ने खां का परिवार रहता है। उनके परिवार में 60 वर्षीय पत्नी राजदा के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं। परिजनों के मुताबिक बुधवार को राजदा अपनी बेटी गुलेराना को साथ लेकर दवाई लेने मुरादाबाद गई थीं। दोपहर में दोनों मां-बेटी बस में सवार होकर चौधरपुर पहुंची। यहां बस से उतरने के बाद घर की ओर जाने ...