बुलंदशहर, फरवरी 4 -- हाईवे पर अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों का अनूपशहर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। सोमवार की रात गांव देवी नगला दानपुर निवासी भजनलाल 40 वर्ष पुत्र भूप सिंह, मुनेश कुमार 35 वर्ष पुत्र प्रेमपाल सिंह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 509 पर गांव चौंढेरा डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस दोनों को गंभीर हालत में दानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां चिकित्स...