बदायूं, नवम्बर 23 -- वजीरगंज, संवाददाता। एमएफ हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी समेत उनका 10 वर्षीय बेटा घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर गांव नदवारी पुलिया पर शनिवार शाम हुआ। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सर्वा निवासी 30 वर्षीय हरेंद्र पाल अपनी 28 वर्षीय पत्नी भूरी देवी व 190 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने वजीरगंज कस्बे के एक मैरिज लॉन में आ रहे थे। बाइक सवार दंपत्ति जैसे ही नदवारी पुलिया के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद यात्रीशेड में बैठे कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस...