बदायूं, अक्टूबर 13 -- कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटने से परिवार के साथ दवा लेकर लौट रहे तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। हादसा रविवार को मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित लड्डन पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां कोतवाली इलाके के परसोना गांव के रहने वाले हरि सिंह अपने 3 साल के बेटे ललित को सहसवान में बुखार की दवा दिलवाने के बाद ई-रिक्शा में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित लड्डन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, वैसे ही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से ई-रिक्शा नियंत्रित होकर पलट गया और उसमें दबने से ललित की मौत हो गई। हादसे के बाद ई-रिक्शा ...