बिजनौर, जुलाई 19 -- धामपुर। हाइवे पर चांदनवाला बस अड्डे के निकट कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार को नगीना देहात के ग्राम पूरनपुर निवासी वीर सिंह अपने साथी ग्राम हैजरपुर निवासी हिमांशु और पीयूष के साथ बाइक पर सवार होकर धामपुर की ओर आ रहे था, जैसे ही उनकी बाइक चांदनवाला बस अड्डे के निकट पहुंची तो सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने वीर सिंह 35 वर्ष पुत्र रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल हिमांशु और पीयूष को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर किया गया है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के तीन बच्चें है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उ...