बदायूं, जुलाई 29 -- सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रविवार रात बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी तो कछला से उझानी तक अलग-अलग हादसों में बाइक सवार 12 से अधिक कांवड़िए घायल हो गए। इनमें से नौ घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार की रात कछला गंगा घाट से जल भरकर आते और जल भरने जाते समय कांवड़िए बाइकों से फर्राटा भरते रहे, जिससे कांवड़ियों की बाइकें आपस में टकराती रहीं। पूरी रात एंबुलेंस से पुलिस घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजती रही। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए कांवड़ियों में सिविल लाइंन कोतवाली के गांव बुधयाई निवासी 25 वर्षीय मनोज चंद्रपाल, बरेली के फरीदपुर निवासी गजनी पुत्र श्यामलाल,काधरपुर, बरेली निवासी 18 वर्षीय देवचंद पुत्र भगवान दास, सहसवान निवासी 25 वर्षीय अवधेश पुत्र राजेश्वर, अखा, बरेली नि...