पीलीभीत, जुलाई 24 -- पूरनपुर। धनाराघाट से जल लेकर डाक कांवड़ लेकर जा रहे एक कांवड़िया को हाईवे पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार भी वहीं पर गिर गया। कांवड़िया को लेकर सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया। इधर हादसे के बाद साथ के कांवड़िया भी सीएचसी आ गए। यहां पर बाइक सवार को देखकर हंगामा काटने लगे। साथी के गंभीर घायल होने पर सभी ने हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर कोतवाल भी पहुंच गए। सभी को समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि बाइक सवार के सीएचसी होने के कारण पुलिस वहां पर मौजूद रही। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी से सुबह डाक कांवड़ के लिए कांवड़िया का जत्था धनाराघाट जल लेने गया था। जल लेकर सभी हाईवे से गोला जा रहे थे। गांव कढैरचौरा के पास डाक लेने के लिए तीन कांवड़िया सड़क कि...