फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर जलभराव से निपटने के लिए दो वर्ष पहले 12 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन डाली गई थी। इसके बावजूद हाईवे पर बारिश के पानी की निकासी घंटों बीतने के बाद भी नहीं हो रही है। इससे हाईवे पर नौ स्थानों पर जलराव हो रहा है। नतीजतन वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। बदरपुर बॉर्डर से लेकर करमन बॉर्डर तक 85 किलोमीटर लंबे हाईवे पर बारिश होने के बाद नौ जगह बारिश का पानी निकलने में घंटों लेता है। इसकी वजह से जगह-जगह जाम लग जाता है। दरअसल, बारिश का पानी करीब दो वर्ष पहले एनएचएआई(नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) ने हाईवे पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पाइप लाइन डाली थी। इस पाइपलाइन को डालते वक्त दावा किया गया था कि पाइपलाइन डालने के बाद हाईवे की सर्विस रोड पर बारिश के पानी की निकासी ...