रामपुर, नवम्बर 18 -- भोट। नैनीताल हाईवे पर रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी नरेश कुमार, गांव के ही रहने वाले रामपाल तथा स्वार कोतवाली क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी वीर सिंह के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शहजादनगर गांव में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों लोग विवाह समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। नैनीताल हाईवे पर कोयला गांव के पास बांसनगली मोड़ पर बने कट को पार करते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक...