उन्नाव, जुलाई 15 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित शेखपुर नरी तिराहा के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। बहराइच जिले के थाना सिजौली के जमरिया मजरा बारीकोट गांव के रहने वाले मारुफ (22) पुत्र रऊफ अपने साथी इसी जिले के छपरिया गांव निवासी कासिम पुत्र मुराद अली हाल पता दिलीप कॉलोनी बंथर अचलगंज के साथ बाइक से काम से जा रहे थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी तिराहा के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सड़क पर कई मीटर तक घिसटती चली गई। दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और जख्मी हो गए। टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत भाग निकला। पुलिस ने घायलों को जिला...