अमरोहा, अगस्त 5 -- दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर आगे चल रहे दूसरे कंटेनर में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले कंटेनर का केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक उसमें फंस गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जब तक उसे निकाला जाता, तब तकी उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में डायवर्ट कर सुचारु कराया। मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा निवासी 35 वर्षीय साजिद कंटेनर चालक था। उसके साथ गांव का ही वसीम हेल्पर के रूप में साथ चल रहा था। दोनों उत्तराखंड के बाजपुर से कंटेनर में बजरपुट लादकर मेरठ जा रहे थे। हाईवे पर मोहम्मदाबाद पुल के पास सामने चल रहे एक अन्य बजरपुट लदे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे आ रहे साजिद का कंटे...